सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती, सांसद निधि फंड दो साल के लिए स्थगित  

 





" alt="" aria-hidden="true" /> 


नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लेते हुए यह ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों के वेतन भत्ते मे 30 फीसदी की कटौती होगी इसके साथ ही सांसद निधि को दो साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सांसद निधि के मद का पैसा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर कैबिनेट ने सांसदों के भत्तों, पेंशन में एक साल के लिए 30 प्रतिशत की कटौती को मंजूरी दी। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों ने स्वेच्छा से वेतन में कटौती की है, यह धन भारत की संचित निधि में जाएगा।