असहाय, बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें - डीएम  
असहाय, बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें - डीएम

 



धौलपुर 24 मार्च। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किये जाने के कारण कोरोना संक्रमण की रोकथाम ही इस बीमारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव, नियंत्राण के संबंध में गठित किये गये प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत आने पर उसके निस्तारण के लिए प्रत्येक चीजों को डेटावेस तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निगरानी दल प्रकोष्ठ प्रभारी अवतार सिंह मीना को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कोरोना वायरस के संबंध में समय समय पर जारी आदेशों की पालना निगरानी दल से कराना सुनिश्चित करें एवं निगरानी दल से क्षेत्रा की स्थिति व दल द्वारा की गई कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट प्राप्त करते हुए तैयार की जाए। निगरानी दल ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है इसलिए ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गॉधी सेवा केन्द्र पर ठहराव सुनिश्चित कराते हुए बाहर से आये हुये व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराते हुए सूचना भिजवायें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रा के जन सहभागिता, सरपंच, पंच एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम स्तर पर असहाय, बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। ब्लॉक स्तर पर प्रकोष्ठांे का भी गठन किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि जहॉ पर गाडिया लौहार के निवासों को चिन्हित करते हुए उनको भोजन के लिए किट की व्यवस्था की जाये। ग्रामीण क्षेत्रा एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर, स्ट्रीट बैन्डर का सर्वे कर चिन्हित करते हुए 10 किलो आटा, चावल, दाल, तेल, चाय व चीनी की किट बनाकर वितरण किये जायें। उन्होने कंट्रोल प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं को रजिस्टर में दर्ज कर संबंधित अधिकारी को पालना कराने के लिए भिजवाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम की विभिन्न सूचनाओं का आदान प्रदान करना सुनिश्चित करें। सहायक निदेशक रामरज मीना को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में क्वारैंटाइन एवं आईसोलेशन वार्ड की तैयारी करते हुए आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। इसके लिए बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, राजाखेड़ा, सैंपऊ में छात्रावास एवं कस्तुरबा गॉधी विद्यालय के छात्रावासों को चिन्हित करते हुए व्यवस्थाऐं करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दानदाता, भामाशाह एवं आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करें तथा समाजसेवियों तथा सामाजिक संस्थाए भी सहयोग करें। उन्होने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से कहा कि सजगता और सर्तकता बरतकर कोरोना संक्रमण को रोकने में भागीदारी निभाये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीना, उपखण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी